उझानी। नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज 49 वें दिन प्रातः 10:00 बजे बलवीर सिंह, नेपाल सिंह मुन्ना लाल जाटव, राजाराम जाटव और तेजेंद्र पाल कश्यप क्रमिक अनशन पर बैठे ,सांय 5:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी, महासचिव डॉ राम रतन पटेल ,जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव, शहर कांग्रेस कमेटी बदायूं के उपाध्यक्ष रफत अली अली उर्फ अन्ना भाई , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड एवं संघर्ष समिति के सदस्यों ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया। धरना स्थल पर आज रक्षाबंधन के त्योहार पर नरुउ ग्राम की बच्चियों ने धरने पर बैठे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव राम रतन पटेल ,जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव आदि कांग्रेस जनों एवं धरने पर बैठे ग्राम वासियों के हाथों में राखी बांधकर उनसे यह वचन मांगा कि आप लोग इस गंदे पानी से छुटकारा दिलाने में हमारा सहयोग करते रहे, आंदोलनकारी और कांग्रेसियों ने भी वादा किया कि जब तक इस गंदे पानी का निराकरण नहीं होगा हम इस समस्या को दूर करने के लिए हर संघर्ष आपके साथ करने को तैयार हैं। धरना स्थल पर आज योगेंद्र पाल सोलंकी, कमल प्रताप, पातीराम उदयवीर सिंह, राजेश, प्रमोद, सीटू सिंह मानिकचंद, रामपाल, नरेंद्र कुमार गुड्डू ,बेचेलाल ,अजीत अरुण कुमार, राजकुमार, अमरपाल छोटेलाल, राम सिंह, रूपराम, मुनेंद्र पाल रामलाल ,देवेंद्र सिंह, गंगाराम, प्रमोद कुमार, सीटू सिंह आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे।