बदायूं में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया

बदायूं। भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का पर्व रक्षाबंधन रविवार को पूरे जनपद में उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह से ही शहर, कस्बों और गांवों में त्योहार का माहौल देखने को मिला। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु, सुख-समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना की, वहीं भाइयों ने तिलक कर उपहार दिए और जीवनभर बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। सुबह से ही गलियों, मोहल्लों, मुख्य मार्गों, हाईवे और बाजारों में चहल-पहल देखने को मिली। बच्चे और युवा नए-नए परिधान पहनकर अपने रिश्तेदारों और भाइयों के घर राखी बांधने पहुंचे। मिठाई की दुकानों, गिफ्ट शॉप्स और सजावटी सामग्री की दुकानों पर दिनभर ग्राहकों की भीड़ लगी रही।

त्योहार के अवसर पर महिलाएं सुबह जल्दी उठकर स्नान, पूजन और घर में भगवान की आराधना करने के बाद भाइयों की आरती उतारकर उन्हें राखी बांधने की तैयारियों में जुट गईं। इस अवसर पर घरों में खास पकवान बनाए गए, जिसमें पूड़ी, कचौड़ी, आलू की सब्जी, मिठाई और अन्य व्यंजन शामिल रहे। रक्षाबंधन के पर्व की रौनक केवल शहर तक सीमित नहीं रही, बल्कि गांव-गांव में भी दिनभर उत्साह का माहौल बना रहा। जनपद के बिसौली, उझानी, बिल्सी, दातागंज, सहसवान समेत नगर, उपनगर और कस्बों में लोगों ने पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाया। कई परिवारों में बहनें दूर-दराज से अपने भाइयों के घर पहुंचीं। जो बहनें किसी कारणवश नहीं आ सकीं, उन्होंने डाक, कूरियर या ऑनलाइन माध्यम से राखी भेजकर अपने भाइयों को याद किया। वहीं, जो भाई इस दिन घर नहीं आ पाए, उन्होंने वीडियो कॉल और फोन पर बहनों से शुभकामनाएं साझा कीं। त्योहार पर मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। लड्डू, बर्फी, रसगुल्ले और अन्य मिठाइयों की जमकर खरीदारी हुई। कई दुकानदारों ने सुबह से ही मिठाई के पैकेट तैयार कर रखे थे, जिससे ग्राहकों को आसानी से सामान मिल सके। इसके अलावा, गिफ्ट शॉप्स पर भी ग्राहकों की लंबी कतारें रहीं। चॉकलेट, ड्राई फ्रूट्स, परफ्यूम, घड़ियां और कपड़ों के गिफ्ट पैक की अच्छी बिक्री हुई।

रक्षाबंधन पर शहर के मुख्य बाजारों और बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ रही। पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई प्रमुख स्थानों पर महिला पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं और उनके साथ बच्चों के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई थी। इसका लाभ उठाने के लिए सुबह से ही बस स्टैंड पर महिलाओं की भीड़ उमड़ी। कई बहनें अपने भाइयों के घर बसों से ही पहुंचीं और शाम को वापस लौटीं। रक्षाबंधन केवल एक पारंपरिक त्यौहार ही नहीं, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते में प्रेम, विश्वास और जिम्मेदारी का प्रतीक भी है। इस दिन का महत्व केवल राखी बांधने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह त्योहार एक-दूसरे के प्रति सम्मान, स्नेह और सुरक्षा का वचन देने का अवसर भी है। त्योहार की रौनक देर शाम तक बनी रही। कई परिवारों ने रात को सामूहिक भोज का आयोजन किया। वहीं, कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए, जिनमें बच्चों ने भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित गीत और नाटक प्रस्तुत किए रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर बदायूं जनपद भाई-बहन के प्रेम, अपनापन और खुशियों के रंग में रंगा नजर आया। गलियों से लेकर मुख्य मार्गों तक हंसी-खुशी का माहौल रहा। यह पर्व एक बार फिर से साबित कर गया कि समय चाहे जितना बदल जाए, रिश्तों की मिठास और भावनाओं की गहराई सदैव अमर रहती है।