बदायूं। जिला कारागार में भाई बहिन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन के पर्व पर भाईयों के राखी बांधने के लिए आने वाली बहनों के लिए बैठने के लिए जिला अपराध निरोधक कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा टेंट लगवाकर उन्हें पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था की गयी। सुबह आठ बजे से शिफ्टों में मुलाकात शुरू हो गई। कारागार में बहनों के अलावा पुरुषों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। बहनें अपने भाईयों के लिए मिठाई या अन्य कोई खाने से संबंधित सामग्री लेकर आईं तो उन्हें पहले गेट पर खिलाकर चेक किया गया, इसके बाद ही वह सामग्री अंदर ले जाने दी गई। जेल की गाइडलाइन के अनुसार ही बहनों के लिए उनके भाईयों से मुलाकात करायी गई। उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति के यशस्वी चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का पूरी तरह निर्वाहन करते हुए जिला अपराध निरोधक कमेटी बदायूं द्वारा ज़िला सचिव एवं जेल पर्यवेक्षक मुहम्मद शमसुद्दीन शम्स के नेतृत्व में कारागार परिसर में बहिनों के लिए टैंट, कुर्सी, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई। जिसकी सभी ने प्रशंसा की। जिला सचिव श्री शम्स ने अवगत कराया कि अपराध निरोधक समिति बंदियों के सुधार, पुनर्वास एवं मानवीय सहयोग के लिए कार्यरत रही है इस मौके पर अनिक के जिला सचिव मुहम्मद शमसुद्दीन शम्स एवम सह सचिव डॉ नेत्रपाल सिंह शैलानी, के अलावा पूर्व प्रधानाचार्य सी पी सिंह, डॉ संजीव कुमार शाक्य, इमरान, पूर्व प्रधानाचार्य खिज़र अहमद, इंतज़ार हुसैन, अहमद नबी, मुन्ने खां, तारिक अब्दुल्लाह, मीना सिंह, शानसे आलम, आरज़ू खान का सहयोग रहा जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार, कारापाल रनंजय सिंह समेत कारागार का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।