बदायूं। मदर एथीना स्कूल में आज विद्यार्थियों के लिए ‘राखी मेंकिंग’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसके माध्यम से उनको घर में उपलब्ध वस्तुओं का पुनः उपयोग करते हुए राखी बनाकर उसका बहुमूल्य उपयोग करना तथा क्रियात्मक प्रशिक्षण सिखाया गया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से बाजार में उपलब्ध महँगी राखियाँ खरीदकर ही नहीं वरन् अपनी कलात्मकता और गुणात्मकता के परिचय के साथ-साथ अपनी मेहनत एवं लगन के माध्यम से अपने अनूठे प्रेम का प्रदर्शन कर भाई-बहन के सौहार्द को बढ़ाने का संदेश भी दिया गया। यहाँ बच्चों को घर में ही उपलब्ध वस्तुओं के प्रयोग के माध्यम से फिजूलखर्ची से बचना तथा साधनों का अधिकतम सदुपयोग कर अपने कौशल तथा ज्ञान का परिचय प्रदान करने का महत्त्व भी बताया गया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत बताया कि ऐसी गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में अपनो के लिए कुछ करते हुए अपने प्रेम को प्रदर्शित करने से नैतिक मूल्यों का विकास भी होता है तथा ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से उनमें क्रियात्मक एवं कौशल ज्ञान का विकास भी होता हैं।