बदायूं। कैपिटल पब्लिक स्कूल में भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन बड़े प्रेम, हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कक्षा NC से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने राखी मेकिंग कम्पीटीशन में भाग लिया। जिसमें सभी बच्चों ने विभिन्न आकृतियों में सुंदर-सुदंर राखियों बनायी। राखियों का आर्कषण देखने योग्य था नन्हें मुन्ने बच्चों ने एक दूसरे की कलाइयों पर रक्षासूत्र बाँधते हुए मिठाई एवं गिफट भी दिए। अन्त में प्रथानाचार्या मीनू सिंह ने सभी बच्चों को रक्षा बंधन त्यौहार का महत्व बताते हुए बताया कि त्यौहार प्रति वर्ष श्रवण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहने पूजा अर्चना करके भाईयों की कलाई पर राखी बाँधती है और उनके स्वास्थ्य और सफल जीवन की कामना करती हैं। इस अवसर पर ममता सक्सेना अमित जौहरी, रश्मि जुनेजा, पूनम यादव, शीतेश गुप्ता, रूपा सक्सेना, प्रियंका भटनागर, दिव्या सिंह, मानसी शर्मा, कुमकुम, दीक्षा यादव, दीक्षा कश्यप, आदि का योगदान सराहनीय रहा