टीचर्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) छह माह तक बरेली में नहीं कर सकेंग धरना एवं प्रर्दशन

बरेली। टीचर्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) बरेली को छह माह के लिए किसी भी प्रकार के धरना एवं प्रर्दशन करने हेतु तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित किया गया है। साथ ही कानून एवं शांति व्यवस्था का पालन न करने को लेकर पुलिस को आदेश दिए गए हैं कि उक्त संगठन के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने सुनिश्चित की जाय । इसके अतिरिक्त टीचर्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पुलिस प्रशासन या अन्य किसी स्तर से कोई अनुमति ली हो तो उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है। बरेली ने इस प्रकार की पहली बार हो रही है कार्रवाई बरेली के नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने शुक्रवार को बरेली शहर के क्षेत्राधिकारी प्रथम , द्वितीय और तृतीय को जारी आदेश में कहा है कि टीचर्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा ) बरेली के जिला संयोजक डां मुनीष कुमार गंगवार के नेतृत्व में सेठ दामोदर स्वरुप पार्क थाना क्षेत्र कोतवाली बरेली पर पुरानी पेंशन बहाल किए जाने व निजीकरण पर रोक लगाये जाने व परिषदीय विद्यालयों के मर्जर तथा पेयरिंग प्रक्रिया पर रोक लगाये जाने आदि मांगो को लेकर बिना जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त किये एकत्रित हुए तथा नारेबाजी करते हुए पार्क के पास मुख्य मार्गो पर खड़े होकर उक्त भीड में खुराफाती एवं अवांछनीय तत्वों द्वारा रोड जाम कर दिया गया जिससे दो एम्बुलेंस मरीज के साथ काफी देर तक सड़क पर उक्त अवांछनीय तत्वों के बीच फंसी रही जिससे एंबुलेंस में मरीज को अत्यधिक समस्या का सामना करना पड़ा। बार-बार उक्त भीड़ को सड़क से हटाने का प्रयास किया गया, एम्बुलेंस द्वारा लगातार हूटर बजता रहा लेकिन भीड़ में मौजूद व्यक्तियों द्वारा एम्बूलेंस को रास्ता नहीं दिया गया ,तथा कानून एवं शांति व्यवस्था का पालन नहीं किया गया। काफी जद्दोजहद करने के पश्चात एम्बुलेंस को रास्ता दिया गया।नगर मजिस्ट्रेट अग्निहोत्री ने अपने आदेश में कहा है कि टीचर्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन ( अटेवा ) बरेली के जिला संयोजक डां मुनीष कुमार गंगवार द्वारा जिला प्रशासन से अनुमति भी नहीं ली गयी है । वर्तमान में सावन का महीना होने से कांवड़ियों का निरन्तर मुख्य सड़क पर आवागमन बना रहता है तथा निकट भविष्य में 15 अगस्त का कार्यकम है साथ ही बरेली में आला हजरत का उर्स का आयोजन भी होना है। जिला प्रशासन से बिना अनुमति लिए टीचर्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा ) बरेली के जिला संयोजक डां मुनीष कुमार गंगवार द्वारा अपार भीड एकत्रित कर सड़क को जाम किया जिससे यातायात काफी समय तक बाधित रहा तथा एम्बुलेंस को रास्ता नहीं देते हुए कानून का पालन नहीं किया गया।कानून व्यवस्था के दृष्टिगत टीचर्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) बरेली को 6 माह के लिए किसी भी प्रकार के धरना एवं प्रर्दशन करने हेतु तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित किया जाता है।