बरेली। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने दो लोगों को एक तमंचा जिन्दा कारतूस एक रामपुरी चाकू के साथ गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार मंगलवार को रात्रि में मुखबिर की सूचना मिली कि भिटौरा स्टेशन मोड पर दो व्यक्ति जिनके पास अवैध तमंचा व अवैध चाकू है। पुलिस ने दबिश देकर इस्लाम पुत्र अहमद हुसैन व अवरार पुत्र अहमद हुसैन निवासी गण ग्राम लोहार नगला थाना फतेहगंज पश्चिमी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में इस्लाम के पास से एक तंमचा 315 बोर एक कारतूस जिन्दा 315 बोर व अबरार से एक चाकू नाजायज रामपुरी बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया चाकू व तमंचे के बल पर आसपास के व्यक्तियों में भय व्याप्त कर चोरी करते है। पुलिस ने संबधित धारा में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है अलग अलग थानों में इस्लाम पर अब तक 12 और अबरार पर 11 मुकदमे पंजीकृत है।