बरेली। थाना प्रेमनगर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर 3 स्कूटी व 2 मोटरसाइकिल सहित कुल 5 वाहन बरामद किए हैं। इन मामलों में थाना प्रेमनगर व नवाबगंज में दर्ज मुकदमों का सफल अनावरण हुआ है। मुखबिर की सूचना पर सचिन कुमार और गौरव कुमार को चोरी की स्कूटी सहित कुदेशिया फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने डीडीपुरम, एकतानगर, सलेक्शन प्वाइंट आदि जगहों से वाहन चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों ने चोरी किए वाहन रेलवे कॉलोनी आरपीएफ बैरक के पास छुपा रखे थे। गौरव पर थाना इज्जतनगर, प्रेमनगर, वारादरी, नवाबगंज में चोरी, लूट, शस्त्र अधिनियम से संबंधित कई मुकदमे दर्ज हैं। वह कई बार जेल भी जा चुका है। पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी, चौकी प्रभारी डेलापीर, कोहाड़ापीर, कानूनगोयान , कांस्टेबल रोहित, मनीष, आशीष मान सहित कुल 8 सदस्यीय टीम थी।