बरेली। एनपीएस-यूपीएस और निजीकरण के खिलाफ NMOPS के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर यांत्रिक कारखाना इज्जतनगर के गेट पर भारी संख्या में रेलकर्मियों ने गेट मीटिंग कर विरोध जताया। एनई रेलवे मेंस कांग्रेस, फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे और इंडियन रेलवे एम्प्लाइज फेडरेशन के संयुक्त नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया। रजनीश तिवारी, देवेंद्र सिंह और संतोष यादव ने सभा को संबोधित कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। जुलूस डीआरएम ऑफिस होते हुए इज्जतनगर स्टेशन तक गया, जहां एस.पी. सिंह और जयेंद्र शेखर गुप्ता ने NPS-UPS को विफल बताते हुए सरकार से पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की। कार्यक्रम का समापन संतोष यादव ने आभार ज्ञापन के साथ किया। प्रदर्शन के दौरान सुरेन्द्र प्रताप सिंह, अवधेश कुमार, देवेंद्र सिंह, महताब आलम, आदित्य, दीक्षा, शमीम अहमद, अब्दुल इकरार, ब्रह्मपाल, सत्येंद्र यादव, रिचर्ड विलियम, अफ़रोज़ खान, रिपु कुमार, यश पाल सिंह, सत्येंद्र सिंह , लक्ष्मीकांत, देवेंद्र प्रताप सिंह, जोगिंदर यादव , आलोक गिरी, प्रेमवीर, रिमझिम, निहारिका, आदि उपस्थित रहे।