बदायूं। उझानी रोड स्थित ऐस (पीजी) कॉलेज ने कछला से जल भर कर भोले पर चढ़ाने के लिए जा रहे कांवडियों को शर्बत वितरण किया। कॉलेज निदेशक रचित गोयल ने शिवभक्त कांवडियों को अपने हाथों से शर्बत पिलाया और चरण दबाकर उनकी सेवा की। इस अवसर पर कॉलेज एडमिनिस्ट्रेटर शरद पटेल, चीफ प्रॉक्टर नवनीत यादव, एकेडमिक हैड गौरव गुप्ता, मीडिया प्रभारी प्रशांत मिश्रा के साथ सुचित, पियुष, अजय, कपिल, शैलेन्द्र, आंचल, रजनी, खुशबू और कॉलेज के समस्त स्टॉफ ने शर्बत वितरण कर कांवडियों की सेवा की। कॉलेज निदेशक रचित गोयल ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम शिवभक्त कांवडियों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि कांवडियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो और वे अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच सकें। कॉलेज के छात्रों और स्टॉफ ने भी कांवडियों की सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लिया और उन्हें शर्बत पिलाकर उनकी थकान दूर करने की कोशिश की। इस अवसर पर कॉलेज के छात्रों और स्टॉफ ने कांवडियों के साथ सेल्फी भी ली| ऐस (पीजी) कॉलेज की इस पहल की क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है और लोगों ने कॉलेज की इस पहल को एक अच्छा कदम बताया है।