बरेली। अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा बरेली इकाई द्वारा आयोजित नवम हरेला महोत्सव आगामी 3 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। जिस हेतु आज महासभा की एक आवश्यक बैठक विद्युत निरीक्षण भवन में आयोजित की गई बैठक के संबंध में विशेष रूप से जानकारी देते हुए महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल ने बताया कि नवम हरेला महोत्सव आगामी 3 अगस्त को रोटरी भवन बरेली में अपराह्न 10:00 बजे से आयोजित किया जाएगा l उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रमनुसार कार्यक्रम में दीक्षा भंडारी आई. एफ. एस. ( प्रभागीय वन अधिकारी बरेली ) को उत्तराखंड गौरव सम्मान, नव निर्वाचित नगर निगम उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह अधिकारी का नागरिक अभिनंदन, वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण सिंह भंडारी को उत्तराखंड शिरोमणि अभिनंदन व आर.बी.सिंह को वृक्ष मित्र सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। महासभा के महासचिव चंदन सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नैनीताल, अल्मोड़ा, खटीमा से सांस्कृतिक दलों के साथ स्थानीय कलाकारों द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता की जाएगी, साथ ही प्रतिभाशाली सम्मान एवं वृद्ध जन सम्मान का भी आयोजन कार्यक्रम में होगा । आज की बैठक की अध्यक्षता कर रहे देवेंद्र सिंह देवलिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर अरुण कुमार वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार होंगे वह कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ उमेश गौतम महापौर द्वारा की जाएगी। आज की सभा में सोमा परिहार ,नीतू सिंह , प्रेम जोशी बबीता नेगी , के सी जोशी, कुंवर सिंह बिष्ट, पुष्कर सिंह बोरा, उमेश बिनवाल, दिनेश जोशी गिरीश पांडे, पुष्कर सिंह राणा, कुंवर सिंह बिष्ट, सतीश नैथानी,भास्कर सिंह रावत,प्रमोद सिंह नेगी,अवनीत नेगी जगदीश आर्य खेम सिंह व टैक सिंह नेगी ने भी अपने विचार व्यक्त करें कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र सिंह देवलिया द्वारा की गई व कार्यक्रम का संचालन चंदन सिंह नेगी द्वारा किया गया l