बरेली। जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच के नमोनारायण स्मृति सभागार में आज शनिवार को अंतर सदनीय नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए थी। विद्यालय के चारों सदनों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। एमरेल्ड सदन ने जहां अपनी प्रस्तुति में बोलने से ज्यादा सुनने को महत्व दिया, वहीं रूबी सदन ने विविध सामाजिक पहलुओं को छुआ। सफायर सदन ने बेटियों की आवाज़ बुलंद की, तो टोपेज सदन ने फेक न्यूज के खतरों के प्रति आगाह किया। उपस्थित विद्यार्थियों ने चारों नुक्कड़ नाटकों का भरपूर आनंद लिया। प्रतियोगिता में एमरेल्ड सदन को विजेता और सफायर सदन को उपविजेता घोषित किया गया। विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली ने मुक्त कंठ से बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि इस उम्र में स्टेज के भय से स्वतंत्र इन सभी बच्चों का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। विजेताओं की घोषणा प्रधानाचार्य रणवीर सिंह रावत ने की। प्रतियोगिता की समन्वयक मणि साहनी थीं। प्रतियोगिता में निर्णायक का कार्यभार सुदेश मिश्रा, रुचि अग्रवाल, निधि अग्रवाल और मोहिनी भारद्वाज ने संभाला। प्रतियोगिता का संचालन राध्या आहूजा, रुद्रांश कपिल, दिवित सक्सेना, आफिया, प्रेरणा एवं अदिति ने किया।