बरेली। रोटरी क्लब ऑफ बरेली साउथ द्वारा ली-पार्क शेर-ए-पंजाब में हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन किया । रोटरी साउथ के सदस्यों और भाभियों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम में ढेर सारी मस्ती, संगीत, डांस और मनोरंजक खेलों का भरपूर आनंद उठाया । सभी ने पारंपरिक परिधान ट्रेडिशनल साड़ी, सूट पहनकर तीज के रंगों को और भी खूबसूरत बना दिया। महिलाओं द्वारा मंच पर अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया। जिसमें विभिन्न तरीके की प्रतियोगिताएं हाउसी तीज क्वीन स्पार्ट इवेंट आदि थे। प्रोग्राम में स्वस्ति जायसवाल द्वारा शिव आराधना पर बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया । डॉ कृतिका अग्रवाल तीज क्वीन, फर्स्ट रनर अप स्वीटी मित्तल, सेकंड रनर निधि अग्रवाल रही। निधि गर्ग, अंजली बंसल, संगीता अग्रवाल, नूपुर अग्रवाल, सुषमा खंडेलवाल, रागिनी खंडेलवाल, श्रुति अरोड़ा द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी। तीज कार्यक्रम का आयोजन संचालन रति गुप्ता, संजना जैन, शुचि , शोखी अग्रवाल, अंकिता, सुषमा द्वारा किया । रोटरी क्लब बरेली साउथ के अध्यक्ष संजीव खण्डेलवाल, सचिव संजय गर्ग, कोषाध्यक्ष सुजीत जायसवाल, क्लब सर्विस डायरेक्टर अंकुर बंसल, घनश्याम खंडेलवाल, रवि प्रकाश अग्रवाल, संदीप मेहरा, अप्रूव गुप्ता, इंदर मोहन सिंह मेहता, मनोज सेठी, प्रदीप मदवार, राजीव बूबना, पंकज अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अनुपम कपूर, का सक्रिय सहयोग रहा ।