बरेली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी विधि विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम में आज भारत के सम्पूर्ण राज्यों से अधिवक्तागण और पदाधिकारीगण आये हैं कार्यक्रम विज्ञान भवन पूर्ण रुप से खचाखच भरा है इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बहुत ही प्रशंसनीय भाषण चला , इसके बाद राहुल गांधी ने विस्तार से अपनी बात रखी तथा कहा कि वर्तमान समय में चारों ओर से संविधान पर आक्रमण किया जा रहा है ऐसे में अधिवक्ताओं का महत्व बहुत महत्वपूर्ण हो गया है l लीगल सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक मनु सिंघवी ने आज के सम्मेलन पर कि इस समय हमें राष्ट्रीय स्तर पर अधिवक्ताओं का अधिवेशन इसलिए करना पड़ा क्योंकि इस समय अधिवक्ताओं की जिम्मेदारी बहुत महत्वपूर्ण है ताकि वह देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके l आज हुए दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए अधिवक्ताओं के इस सम्मेलन में पूरे देश की अधिवक्ताओं ने भाग लिया बरेली से प्रमुख रूप से लीगल सेल के प्रदेश महासचिव रविंद्र सहारा एडवोकेट, जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा एडवोकेट, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश ददा एडवोकेट, संजय सक्सेना एडवोकेट, सीमा एडवोकेट, रमेश चंद श्रीवास्तव सहित अन्य अधिवक्ता गण सम्मिलित हुए।