उझानी। नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज 42वें दिन प्रातः 10:00 बजे संघर्ष समिति के नेपाल सिंह सोलंकी, मुन्ना लाल जाटव, रामलाल जाटव,वेदपाल जाटव और राघवेंद्र सिंह सोलंकी क्रमिक अनशन पर बैठे ,सांय 5:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह,, जिला कांग्रेस कमेटी, महासचिव इगलास हुसैन, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल यादव, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव नितिन आर्य , शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफत अली खान उर्फ़ अन्ना भाई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया। धरना स्थल पर उपस्थित ग्राम वासियों और कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि आज हमें क्रमिक अनशन करते हुए 420वां दिन है परंतु हमें और ग्राम वासियों को लगता है की शासन प्रशासन महात्मा गांधी की आवाज के रूप में हमारी आवाज सुनना नहीं चाह रहा हम भी सावन का महीना होने के कारण श्रद्धालुओं को अव्यवस्थित नहीं करना चाहते इसलिए शांत हैं परंतु 11 अगस्त 2025 से आंदोलन सड़कों पर होगा। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल यादव ,जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव नितिन आर्य, शहर कांग्रेस कमेटी बदायूं के उपाध्यक्ष रफत अली उर्फ अन्ना भाई, उझानी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने कहा कि अगर उझानी से आ रहे दूषित पानी के नाले का डायवर्जन नहीं हुआ तो आंदोलन गंभीर रूप ले लेगा। धरना स्थल पर आज योगेंद्र पाल सिंह सोलंकी, कमल प्रताप, तेजेंद्र पाल कश्यप, सोहनलाल , रानी चौहान धर्मपाल, गौरी शंकर ,वेदपाल विशाल शर्मा ,अभिषेक, राघवेंद्र सिंह, गुड्डू सोनू, गोपाल शर्मा, सौरभ, सुखबीर महिपाल, गौरव सिंह, महेश पाल ,संजय लाल, तिलकचंद, अजुद्दीन, मनिंदर पाल, रामलाल, राम सिंह ,तिरे पाल, देवेंद्र आदि सैकड़ो ग्राम वासी उपस्थित रहे।