बरेली। थाना किला क्षेत्र के मोहल्ला बारादरी में बीती रात लगभग 2:30 बजे एक युवती को चोर समझ कर उसके साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार की घटना की है युवती न्याय की गुहार लगाती रही हाथ जोड़कर बार बार कह रही पुलिस को बुला लो में चोर नहीं हु किसी ने नहीं सुनी लोग युवती की पिटाई की और उसको पोल से रस्सी के द्वारा बांध दिया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवती को बचाया। पीड़िता नेपाल की मूल निवासी है और नोएडा में कार्यरत है। वह किसी कार्यवश रेशम सिंह और विनय गंगवार के बुलावे पर बरेली आई थी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, रात लगभग 1:30 बजे युवती फोन पर बात करते हुए छत पर मौजूद थी। इसी दौरान मोहल्ले में चोर की आशंका को लेकर शोर मच गया। डर के कारण युवती छत से नीचे कूद गई, जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आई। इसके बाद कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया है उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध भी कठोर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।