शाहजहाँपुर। स्वामी शुकदेवानन्द कॉलेज, शाहजहाँपुर में बी.एससी. तृतीय वर्ष (बायोलॉजी) के छात्र रुद्रांश त्रिवेदी का सिलेक्शन देश के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), नई दिल्ली में एम.एस-सी. इन मॉलिक्यूलर मेडिसिन (M.Sc. in Molecular Medicine) पाठ्यक्रम में हुआ है। वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. आदर्श पाण्डेय ने बताया कि रुद्रांश त्रिवेदी ने 8.57 सीजीपीए (कोर्स ग्रेड पॉइंट एवरेज) के साथ इसी वर्ष बीएससी तृतीय वर्ष बायोलॉजी, वनस्पति विज्ञान व जंतु विज्ञान के साथ ‘फर्स्ट डिवीज़न विद ऑनर्स’ में उत्तीर्ण किया व बायोलॉजी विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ज्ञात हो कि रुद्रांश के पिता श्री कमलेश त्रिवेदी जी स्वामी शुकदेवानन्द कॉलेज में ही अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं। इस अवसर पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता परमपूज्य स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती जी, कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव डॉ. अवनीश मिश्रा एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राकेश कुमार आज़ाद सहित समस्त शिक्षकों ने रुद्रांश त्रिवेदी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।