शाहजहांपुर। एस. एस. कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर राकेश कुमार आज़ाद और वाणिज्य विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कमलेश गौतम को नेपाल के मॉडल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी और बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ़ इंडिया ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम के अंतर्गत इंटरनेशनल एजुकेशनिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया हैI यह अवार्ड प्राथमिक शिक्षा से उच्च शिक्षा तक आयोजित होने वाले विभिन्न प्रकार की शैक्षिक गतिविधियों तथा सेमिनारों आदि में अकादमीय योगदान हेतु प्रदान किया गया हैI डॉ. आज़ाद और डॉ. कमलेश ने अपनी इस उपलब्धि से महाविद्यालय की ख्याति को अंतर्राष्ट्रीय छितिज तक पहुंचाया हैI महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिमनयानन्द सरस्वती ने इस उपलब्धि को गौरव पूर्ण बताते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय के इन विद्वानों ने एस. एस. कॉलेज का मस्तक गर्व से ऊँचा किया हैI महाविद्यालय के सचिव डॉ. ए. के. मिश्रा ने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इनकी उपलब्धि अन्य शिक्षको के लिए प्रेरणा का श्रोत बनेगीI इस अवसर पर उपप्राचार्य डॉ. अनुराग अग्रवाल , डॉ. प्रभात शुक्ल डॉ. अजित सिंह चारग , झरना रस्तोगी, कमलेश त्रिवेदी, चंद्रभान त्रिपाठी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की।