बरेली। थाना भोजीपुरा क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है। शव बिजलीघर के सामने रेलवे लाइन और नैनीताल हाईवे के बीच स्थित एक गड्ढे में पड़ा मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्राम अभयपुर के निवासी ग्राम प्रहरी शकूर ने सुबह करीब 8 बजे पुलिस को सूचना दी कि गड्ढे में किसी महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार गड्ढे में पानी भरा हुआ था, लेकिन पानी कम होने पर शव दिखाई दिया। महिला की उम्र लगभग 40-45 वर्ष प्रतीत हो रही है। शव पूरी तरह से सड़-गल चुका था, और चेहरा एवं हाथ-पैर कीड़ों द्वारा क्षतिग्रस्त पाए गए। प्रथम दृष्टया शव लगभग 8 दिन पुराना लग रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राथमिक जांच में हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है।