दिल्ली पब्लिक स्कूल में विशाल अलंकरण समारोह इन्वेस्टीचर सेरेमनी भव्य रूप में हुआ

बदायूं।।शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में पूर्व की भांति इस वर्ष भी आज एक विशाल अलंकरण समारोह (इन्वेस्टीचर सेरेमनी) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विवेक भारती, आशीष सक्सेन, हरआशीष सिंह, गुरआशीष सिंह, के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद कार्यक्रम को आगाज दिया गया ,कार्यक्रम में ए डी जे रेखा शर्मा के द्वारा छात्र छात्राओं को बेज प्रदान किए गए। हेड बॉय, हेड गर्ल जूनियर व सीनियर श्रेणी में चुने गए तथा उन्हें बेज प्रदान किए गए।
- सीनियर श्रेणी में हेड बॉय सारांश भारद्वाज तथा हेड गर्ल योगिता को चुना गया,
- प्रेसिडेंट स्टूडेंट काउंसिल वंश गंगवार तथा स्वाती गौतम को चुना गया,
- डिसिप्लिन सेक्रेटरी ध्रुव राणा अविका वैश्य और सिद्धि को चुना गया,
- कल्चरल सेक्रेटरी संयम तथा सारांशी प्रिया निगम को चुना गया,
- स्पोर्ट्स सेक्रेटरी आर्यन यादव आर्या पंडित को चुना गया।
जूनियर श्रेणी
- स्पोर्ट्स सेक्रेटरी आर्यन यादव आर्या पंडित को चुना गया।
- डिसिप्लिन सेक्रेटरी अद्विक शर्मा और योग्य मिश्रा को चुना गया,
- कल्चरल सेक्रेटरी आरोही कुमार व लबीजा जुबेर को चुना गया,
- स्पोर्ट्स सेक्रेटरी तनमय सक्सेना तथा किंजा खान को चुना गया,
- लिटरेरी सेक्रेटरी माधव कांड तथा सिद्ध को चुना गया,
इसी के साथ कैप्टन हाउस कैप्टन आदि चुने गए–
जिसमें अनुराग हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन स्मृति हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन प्रगति हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन
चेतना हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन आदि चुने गए यह हाउस कैप्टन जूनियर व सीनियर श्रेणी में चुने गए।
इसी के साथ कार्यक्रम के में बहुत से रंगारंग कार्यक्रम स्वागत गीत, गणेश वंदना,नृत्य,गायन, वादन टीम सभी विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए जिनको बहुत सराहा गया। फ्लैग मार्च भी छात्र-छात्राओं के द्वारा की गई।
मुख्य अतिथि विद्यालय के डायरेक्टर विवेक भारती ने कहा कि जीवन में अनुशासन बहुत ही आवश्यक है जिसका अंकुर छात्र जीवन में ही प्रस्फुटित होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संघर्ष का रास्ता बहुत ही कठिन है परंतु इसी राह पर चलते हुए हम अपने व्यक्तित्व को निखारते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभ्रा पांडे जी ने कहा यह नन्हे मुन्ने बच्चे हमारे देश का भविष्य है और बेहतर भविष्य के लिए अनुशासन,कर्तव्य निष्ठा, गरिमा व कृतज्ञता बहुत आवश्यक है जिससे आने वाला भविष्य उज्जवल हो। इसी के साथ प्रधानाचार्या जी ने सभी नवनिर्वाचित छात्र-छात्राओं को शपथ ग्रहण कराई और कहा कि वह अपने पद की गरिमा विद्यालय का मान सम्मान अनुशासन और गौरव को बढ़ाने के लिए सर्वदा प्रयासरत रहेंगे, तथा अपने कर्तव्यों को पूर्ण रूप से सत्य निष्ठा के साथ निभाएंगे। उप प्रधानाचार्य राजीव सामंतों जी ने कहा कि बच्चों नेतृत्व केवल पद प्राप्त करने का नाम नहीं बल्कि जिम्मेदारी निभाने की भावना है। इसी के साथ उन्होंने सभी अभिभावक गण छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय की ओर से बधाई दी तथा सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। समस्त कार्यक्रम एक्टिविटी इंचार्ज अंशी सोना और ध्रुव की देखरेख में हुए। इस शुभ अवसर पर छात्र-छात्राएं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।