बदायूं। टीम FinVat जिसमे मोहम्मद अदीब खान (कैप्टन), मोहम्मद गौस आलम और संचय नरेश गुप्ता शामिल हैं ने केनरा बैंक द्वारा आयोजित साइबर सुरक्षा हैकाथॉन 2025 में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। यह आयोजन भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग (Department of Financial Services) के अंतर्गत हुआ। 31 जुलाई को इस हैकाथॉन का ग्रैंड फिनाले भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरु के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। जिसमे विजेता टीम को अतिथियों द्वारा पाँच लाख धन राशि का चेक व शील्ड देकर सम्मानित किया गया: इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में के. सत्यनारायण राजू, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, केनरा बैंक शेल्जा रानी, महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI), ए.के. गोयल, अध्यक्ष, इंडियन बैंक् एसोसिएशन (IBA), हरदीप सिंह अहलूवालिया, कार्यकारी निदेशक, केनरा बैंक भावेन्द्र कुमार, कार्यकारी निदेशक, केनरा बैंक,कैप्टन श्रीधर वॉरियर (सेवानिवृत्त), रजिस्ट्रार, IISc बेंगलुरु शामिल थे। इस कार्यकम में प्रथम चरण: विचार पंजीकरण – देशभर से 6000+ टीमों ने भाग लिया द्वितीय चरण: विचार प्रस्तुति – जिनमें से केवल 105 टीमों को शॉर्टलिस्ट किया गया तृतीय चरण: प्रोटोटाइप निर्माण चतुर्थ चरण: साक्षात्कार एवं डेमो – IISc के प्रोफेसरों और केनरा बैंक के डिप्टी जनरल मैनेजर्स के समक्ष अंतिम चरण: ग्रैंड फिनाले प्रस्तुतिपहला प्रस्तुतिकरण CSA हॉल, IISc बेंगलुरु में लगभग 20 सदस्यों की जूरी के समक्ष दूसरा प्रस्तुतीकरण IISc के ऑडिटोरियम में बैंकिंग क्षेत्र के विशिष्ट अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों के समक्ष हुआ। टीम FinVat वित्तीय साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में नवाचार को आगे बढ़ाने और देश की डिजिटल सुरक्षा में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। यहां आपको बताते चलें टीम फिटवेट के कप्तान मोहम्मद अदीब खान पूर्व मंत्री आबिद रजा के पीआरओ सरताज अली खान के पुत्र हैं अदीब खान शुरू से ही बहुत होनहार है उन्होंने हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में मंडल को टॉप किया था। मोहम्मद अदीब ने प्रथम स्थान लाकर बदायूं का नाम रोशन किया है।