राजकीय मेडिकल कालेज में विश्व पैरोडिकल दिवस पर भव्य रूप में मनाया

- बदायूं। राजकीय मेडिकल कालेज ऑफ नर्सिंग में विश्व पैरोमेडिकल दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मल्टीपर्पज हाल में आयोजित किया गया, जिसमें उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में पैरामेडिकल कर्मियों के अतुलनीय योगदान को सम्मान दिया गया।
- कार्यक्रम का शुभारंभ नर्सिंग कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डा0 श्रीनिवासन गांधी के स्वागत भाषण से हुआ।उन्होंने पैरामेडिकल प्रोफेशन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह क्षेत्र आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ है, जिसमें हर एक कर्मी मरीजों के उपचार एवं देखभाल में अहम भूमिका निभाता है।
- कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूँ के प्रधानाचार्य डा0 अरूण कुमार एवं गेस्ट ऑफ ऑनर प्रधानाचार्य कालेज ऑफ नर्सिंग डा0 श्रीनिवासन गांधी रहे। समारोह की अध्यक्षता नर्सिंग कालेज के उप-प्रधानाचार्य प्रो. अनिल कुमार गुर्जर ने की।
- कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन एवं स्वागत भाषण से हुई। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें नृत्य प्रस्तुतियाँ, एकल गायन और कविता वाचन प्रमुख रहे। दर्शकों ने छात्रों की प्रतिभा की खूब सराहना की।
- प्रधानाचार्य द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया कि, “पैरामेडिकल स्टॉफ किसी भी स्वास्थ्य संस्था की नींव होते हैं। इनका समर्पण और परिश्रम मरीजों के जीवन को बेहतर बनाने में अमूल्य योगदान देता है।” उन्होेंने सभी पैरामेडिकल छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग और प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रेरित किया।
- कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिताओं एवं हेल्थ क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
- कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। आयोजन को सफल बनाने में कालेज के समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।