विश्व स्तनपान सप्ताह पर कार्यशाला आयोजित, मां के दूध को बताया अमृत तुल्य

WhatsApp Image 2025-08-01 at 5.55.50 PM
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

बदायूँ। विश्व स्तनपान सप्ताह (01-07 अगस्त 2025) के अंतर्गत शुक्रवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में एनएचएम सभागार कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी, बदायूँ में किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूं द्वारा अवगत कराया गया कि स्तनपान कराने से बच्चा डायरिया निमोनिया एवं कुपोषण से बचाव होता है। 06 माह तक केवल मां का स्तनपान कराएं 06 माह के बाद संपूर्ण आहार के साथ-साथ मां का दूध देना आवश्यक है। 06 माह तक कोई घुट्टी शहंद आदि पदार्थ बच्चे को नहीं पिलाने चाहिए। विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ० कुमार बासू बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा बताया गया कि मां का पहला दूध 1 घंटे के भीतर प्रत्येक बच्चे को पिलाना अनिवार्य है जिससे बच्चे में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है। मां का पहला गाढा पीला दूध जो कॉलेस्ट्रम कहलाता है यह बच्चे का पहले टीके का भी काम करता है। सुधा देवी डीएचईआईओ द्वारा अवगत कराया कि बच्चे को मां से सटाकर लिटाने से बच्चे का तापमान सही बना रहता है साथ ही यह भी बताया कि कम वजन के बच्चों को कंगारू मदर केयर करानी चाहिए जिससे बच्चे का वजन जल्दी बढता है।
जितेन्द्र शर्मा डी०एम०एच०सी० द्वारा बताया गया कि बच्चे को स्तनपान कराने से मां को गर्भाशय का कैंसर, स्तन कैंसर एवं अत्यधिक रक्तस्राव से बचाता है एवं गर्भाशय को जल्दी सिकुडने में मदद करता है। बच्चे को मां का स्तनपान कराने से उसका मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है एवं मां तथा बच्चे के बीच भावनात्मक लगाव होता है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० जावेद हुसैन, उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा० निरंजन सिंह, उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा० पवन जायसी, उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा० राजवीर सिंह गंगवार, बाल रोग विशेषज्ञ डा० कुमार बासू जिला महिला चिकित्सालय, डा० आर०के०वर्मा फिजिशीयन चिकित्सक (जिला चिकित्सालय) डा० कौशल गुप्ता एपिडैमीयोलॉजिस्ट, अरविन्द राना डीसीपीएम, उमेश राठौर अर्बन कोआर्डिनेटर, जितेन्द्र शर्मा डी०एम०एच०सी०, अर्बन स्टॉफ नर्स एंव आशा संगिनी आदि उपस्थित रहें।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow

WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow

You may have missed

Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights