बदायूं। भारत विकास परिषद शाखा गौरीशंकर ने आज द्रौपदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मैं गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से आयोजित किया कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती मां व मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके हुआ शाखा अध्यक्ष वीरेश कुमार वार्ष्णेय ने अपना उदगार व्यक्त करते हुए बताय की गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम भारत विकास परिषद का एक सतत कार्यक्रम है जो कि प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है कार्यक्रम को संपन्न करने का उद्देश्य छात्रों में नई ऊर्जा का संचार करना है एवं गुरुओं के प्रति छात्रों का आदर व सम्मान व्यक्त करना है गुरु बंधन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भारत विकास परिषद के सभी सदस्यों को अंग वस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया एवं विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने से बच्चों में नई ऊर्जा का संचार व प्रतियोगिताओं में भाग लेने का साहस बढ़ेगा एवं छात्रों का अभूतपूर्व ज्ञानवरदान होगा शाखा की ओर से वीरेश कुमार वार्ष्णेय, मनीष सिंगल, देवेंद्र गुप्ता, रामावतार मिश्रा, सौरभ रस्तोगी, आर के उपाध्यक्ष आदि लोग सम्मिलित हुए