गाजियाबाद। पुलिस ने थाना लिंक रोड क्षेत्र में हुई मानसी ज्वेलर्स की लूट का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों कपिल और मनीष को गिरफ्तार किया है। दोनों को पैर में गोली लगी है और फिलहाल उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मनीष मेरठ के सरधना का रहने वाला है, जबकि कपिल लोनी का निवासी है। यह लूट 24 जुलाई को हुई थी, जब दो बदमाश स्विगी और ब्लिंकिट जैसी फूड डिलीवरी कंपनियों की ड्रेस पहनकर ब्रज विहार स्थित मानसी ज्वेलर्स में घुसे और हथियार के बल पर करीब 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोना लूटकर फरार हो गए थे। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई। पुलिस ने बदमाशों के पास से 50 हजार रुपए नकद, करीब 2 किलो चांदी, 40 ग्राम सोना, 2 तमंचे, कारतूस और चोरी की फर्जी नंबर प्लेट लगी स्प्लेंडर बाइक बरामद की है। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने जेवरात हरिद्वार और बिहार के समस्तीपुर में बेचने की कोशिश की थी। दोनों के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। दो बदमाशों ने की थी लूटपाट 24 जुलाई को थाना लिंक रोड क्षेत्र के ब्रज विहार इलाके में दिनदहाड़े दो बदमाशों ने मानसी ज्वेलर्स की दुकान में हथियारों के बल पर 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोने की लूट को अंजाम दिया था। लूट का सीसीटीवी भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने 6 टीम अलग अलग इलाकों में बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाई गई थीं। गाजियाबाद से क्राइम रिपोर्टर सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट