बरेली। थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने मंगलवार रात मुठभेड़ के दौरान दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक अभियुक्त के घुटने में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि एक सिपाही भी चोटिल हुआ। पुलिस ने उनके पास से लूट के दो मोबाइल, मोटरसाइकिल, 2000 रुपये नकद, और अवैध तमंचा व चाकू बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम गुड्डू उर्फ ताहिर निवासी परेवा कुईंया, थाना भुता और बाबू निवासी दावीखेड़ा, थाना नवाबगंज हैं। दोनों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने घटनाओं को अपने दो अन्य साथियों सरताज और लालाराम के साथ मिलकर अंजाम देने की बात स्वीकार की है। दोनों घटनाओं की रिपोर्ट थाना बिथरी चैनपुर में पूर्व में दर्ज है।