बदायूं। मदर्स पब्लिक स्कूल बदायूं में अभिभावक अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय मदर्स पब्लिक स्कूल बरेली के प्रधानाचार्य आई.पी.एस. चौहान ने अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को सी.बी.एस.ई. बोर्ड की कक्षा 9 एवं 10 के लिए आई नवीन परीक्षा प्रणाली से अवगत कराया और छात्र-छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है, के सम्बन्ध में अवगत कराया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबन्धक राजेश यादव जी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया अभिभावक और विद्यालय के सही मागदर्शन से विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल होगा जिसके लिए अभिभावकों को विद्यालय के संपर्क में रहना चाहिए। प्रधानाचार्या शीबा खान ने अभिभावकों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट किया। इस अवसर पर सुनयना यादव, उप प्रधानाचार्या दीपशिखा पंत उपस्थित रहीं।