उझानी। नगर के बिल्सी रोड निवासी मैंथा कारोबारी / उधोग पति संजीव व सुशील साहू ने कोतवाली क्षेत्र के बरेली -मथुरा हाइवे स्थित श्रीजी की फैक्ट्री पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें कावड़ियों को भरपेट भोजन उपलब्ध कराया। आयोजक शुशील साहित्यिक ने बताया कि यह भण्डारा प्रतेयक वर्ष श्रीजी की कृपा से आयोजित किया जाता है जिसमें लाखों श्रद्धालुओं आकर भरपेट प्रसाद ग्रहण करते हैं। भण्डारे बनाने में पूर्ण रूप से शुद्धता का ध्यान रखा जाता है भण्डारा बनाने के लिए शुद्ध देशी घी का उपयोग किया जाता है। भण्डारे में सेवा करने वालों में पंडित दीपक शर्मा,संजीव साहू, शुशील साहू, नितिन साहू आदि लोग मौजूद रहे !