जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में करियर मार्गदर्शन को कार्यशाला हुई
बरेली। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फरीदपुर बरेली में करियर मार्गदर्शन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सेबी से पधारे विशेषज्ञ मुकुल श्रीवास्तव तथा मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र से प्रवक्ता रवींद्र कुमार द्वारा डीएलएड प्रशिक्षुओं को विविध शैक्षिक अवसरों की जानकारी दी गई तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर डायट प्राचार्य दीप्ति वार्ष्णेय ने प्रशिक्षुओं को भविष्य की कार्य योजना से परिचित कराया तथा बताया की डाइट में अब निश्चित समय पर रोजगार से संबंधित बहुत से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा, जिससे प्रशिक्षु लाभान्वित होंगे। डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता मनोज कुमार ने कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता तथा कौशल विकास पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत से कोर्स आजकल ऐसे हैं, जिनके बारे में अभी सभी लोग जानते नहीं है, उनपर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में भी काफी संभावनाएं हैं। डायट प्रवक्ता श्रीकांत मिश्र ने कहा कि प्रशिक्षुओं को डीएलएड के साथ-साथ अन्य कौशल में भी दक्ष होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विभिन्न रोजगार संबंधी जानकारी के लिए रोजगार जागरूकता मेला भी आयोजित किया जाएगा। सेबी से आए विशेषज्ञ मुकुल श्रीवास्तव ने विभिन्न आर्थिक जानकारियां देते हुए बताया कि आजकल सरकार की तरफ से भी बहुत से कोर्स संचालित हैं, जिनको करने के बाद व्यक्ति वित्त विशेषज्ञ के रूप में भी कार्य कर सकता है। मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र, बरेली से पधारे प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने ग्रेजुएशन के बाद की रोजगार संभावनाओं के बारे में बताया तथा प्रशिक्षुओं को मनोवैज्ञानिक रूप से ठीक बने रहने की सलाह दी। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता विनोद कुमार, दिनेश कुमार, महेंद्र पाल, डॉ कृष्ण कुमार, सौरभ मिश्र, सावित्री यादव, राजेश कुमार तथा सैकड़ो की संख्या में डीएलएड प्रशिक्षु उपस्थित रहे।













































































