बदायूं। किंडर जॉय प्री स्कूल में हरियाली तीज का त्यौहार बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने तीज के लोकगीत पर नृत्य किया और झूला झूलने का आनंद लिया।स्कूल की अध्यापिकाओं ने बच्चों को मेहंदी लगाई और उन्हें तीज के महत्व के बारे में बताया। बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ मेहंदी लगवाई और नृत्य में भाग लिया।इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या और सभी अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों को हरियाली तीज की सुंदरता और महत्व के बारे में समझाया और सभी ने मिलकर खूब आनंद लिया। स्कूल की निदेशिका ने कहा, “हमें अपने बच्चों को हमारी संस्कृति और परंपराओं के बारे में सिखाना बहुत जरूरी है। हरियाली तीज जैसे त्यौहार हमें अपनी जड़ों से जुड़ने और अपनी संस्कृति का सम्मान करने का अवसर प्रदान करते हैं।