बरेली। बानखाना चौराहे पर हिंदू मुस्लिम एकता की एक मिसाल कायम कर दी जब जुमे की नमाज़ पढ़ने के बाद चौराहे से कोहाड़ापीर फैयाज़ बिल्डिंग तक मुस्लिम भाईयों ने पुष्प वर्षा की मुस्लिम भाईयों ने बानखाना चौकी चौराहा पर सुशील कुमार गब्बर और शिव भक्तों का पुष्प वर्षा और पानी की बोतलें बाटकर स्वागत किया नईम खान, मोहम्मद नबी, शाहरुख खान, खुशनुमा, मोहम्मद अनस, मोहम्मद साकीब, मोन खान, नदीम खान, नवाब घोसी, दिनेश बाजपेयी, बिलाल, राम निवास शर्मा, सुशील कुमार गबर, हसीन पप्पू,किशन मौर्या और अमन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर क़दीर् अहमद शामिल रहे। मुस्लिम भाईयों ने वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार, अनिल सक्सेना एडवोकेट , प्रेमनगर थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी , और चौकी इंचार्ज वीरेश भरद्वाज पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।अंत मे डा क़दीर अहमद ने सभी का शुक्रिया अदा किया।