बिसौली। एस.डी.बी. पब्लिक स्कूल, में तीज पर्व के शुभ अवसर पर रंगारंग मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय की गतिविधि प्रभारी श्रीमती शारदा बावेजा के कुशल निर्देशन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों — गंगा, यमुना, ध्रुव और प्रह्लाद — की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सदनों का संचालन उनके प्रभारी शिक्षिकाओं द्वारा किया गया, जिनमें गंगा सदन की प्रभारी रोमा, यमुना सदन की श्वेता, ध्रुव सदन की श्रीमती प्रिया तथा प्रह्लाद सदन की प्रभारी कविता रहीं। इन सभी शिक्षिकाओं की सक्रिय भागीदारी और मार्गदर्शन से प्रतियोगिता और भी अधिक प्रभावशाली बन गई। प्रतिभागी छात्राओं ने अपनी मेहंदी डिज़ाइनों में अरबी शैली, फूल-पत्तियाँ, वाद्य यंत्र, और मानव आकृतियाँ जैसी पारंपरिक एवं आधुनिक कलात्मकता का सुंदर समावेश किया। प्रमुख प्रतिभागियों में आश्मी, गौरी, अल्विया, श्रद्धा, दिव्यांशी, सृष्टि, साक्षी, वंशिका, मान्या, वंशु, नेहा, महिमा और तान्या रहीं। प्रतियोगिता का परिणाम भी अत्यंत सराहनीय रहा। प्रथम स्थान रश्मि, दिव्यांशी, सृष्टि, साक्षी, नेहा, महिमा और वंशु ने प्राप्त किया, जिन्होंने उत्कृष्ट रचनात्मकता और संतुलित डिज़ाइन से सबका मन मोह लिया। द्वितीय स्थान पर अल्विया, तान्या, मान्या और वंशिका रहीं, जिनकी सृजनात्मक शैली सराहनीय रही। वहीं श्रद्धा और गौरी ने शानदार प्रदर्शन कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनू बत्रा तथा निदेशक श्री अखिलेश वार्ष्णेय ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों में सांस्कृतिक चेतना, आत्मविश्वास और कलात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करती हैं।