बदायूं। में उझानी बरेली मथुरा राजमार्ग पर बुटला मोड़ पर सड़क पर लेटे कावडिये को कावड़ियों के ट्रैक्टर ने रौंदा दिया। जिसकी मौके पर मृत्यु हो गई। गुस्साये कावडियो ट्रेक्टर चालक व उसके सहयोगी को पेड से वांधकर लाठी डंडो के प्रहार कर घायल कर दिया। सूचना पहुची पुलिस ने दोनो को वंधन मुक्त कराया। कुछ कावडियो ने ट्रैक्टर ट्राली मे आग लगा दी। वही ट्राली मे रखे कुकिंग सिलेन्डर ट्रैक्टर ट्राली के पहिए तेज धमाको के साथ फट गया। आस पास के लोगो मे भगदड मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया मगर तबतक आग से ट्रैक्टर ट्राली और dj जल गया। मृतक बरेली जनपद के भुता थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी अंकित कुमार 13 पुत्र नरेन्द्र कुमार कछला से जल भरकर कावड लेकर आ रहा था। जो बरेली मथुरा राजमार्ग पर बुटला मोड़ पर सोहन पाल के घर के सामने सडक पर लेट गया । वही कछला की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने ट्रेक्टर चढा दिया। जिससे मौके पर मृत्यु हो गई। वही साथ के कावडियो ने बरेली जनपद के नवावगंज थाना क्षेत्र के गांव दादी खेडा निवासी ट्रैक्टर चालक लल्ला बाबू उसके साथी जहाना वाद थाना क्षेत्र के गांव पुन्नापुर निवासी ललित कुमार को बंधक बना कर लाठी प्रहार कर घायल कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है । मौके पर आलाधिकारी पहुँच कर स्थिति को संभालने में लग गए है। मृतक के प्रकार ने बताया कि गांव का एक जत्था करीब 20 लोगों का ट्रैक्टर ट्राली से आया हुआ था और वापस लौट रहा था इस दौरान हादसा हो गया। मृतक अंकित दसवीं का छात्र था और इकलौता बेटा था घटना के बाद परिजनों मैं कोहराम मच गया है। इस पूरे हादसे पर डॉक्टर देवेंद्र कुमार क्षेत्राधिकारी उझानी ने बताया घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और एक ट्रैक्टर ट्राली के नीचे कावड़िया अंकित लेटा हुआ था। इस दौरान दूसरे पीछे से आ रहे कावड़िए के दूसरे ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी । इसके बाद टक्कर लगने से आगे वालो ट्रैक्टर ट्रॉली आगे बढ़ गई । अपनी ही के ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे सो रहे अंकित की दबाने से मौत हो गई । इसके बाद तनाव की स्थिति हो गई । पुलिस ने स्थिति को काबू पाया है । वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी ।