बदायूँ। एचपी इंटरनेशनल स्कूल में आज एक प्रेरणादायी और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे छात्रों ने कम्युनिटी हेल्पर एक्टिविटी के माध्यम से समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विभिन्न पेशों के बारे में सीखा। यह गतिविधि समाज के उन अनदेखे नायकों को सम्मान देने का एक सुंदर प्रयास थी, जो हमारे दैनिक जीवन को सहज और सुरक्षित बनाने में अभिन्न योगदान देते हैं। इस कार्यक्रम का संचालन स्कूल की प्रतिभाशाली अध्यापिका अंकिता द्वारा किया गया। बच्चों ने डॉक्टर, पुलिसकर्मी, शिक्षक, किसान, फायरफाइटर, डाकिया और सफाईकर्मी जैसे समाजसेवियों की भूमिका को अभिनय और प्रस्तुति के माध्यम से जीवंत किया। उनकी मासूम अदाओं और उत्साह ने उपस्थित अभिभावकों और स्टाफ का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रबंधक निदेशक शिवम पटेल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा— “हमारे समाज में हर पेशे का अपना महत्व है। बच्चे जब इन्हें समझते हैं, तो उनमें दूसरों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना विकसित होती है। यह एक्टिविटी नन्हे मन में सेवा भाव और संवेदनशीलता जगाने का प्रयास है।” विद्यालय की निदेशिका सेजल पटेल ने कहा— “आज की इस गतिबिधि ने बच्चों को न केवल समाज के असली नायकों से परिचित कराया, बल्कि उनमें यह भी जागरूकता पैदा की कि हर काम की गरिमा होती है। हमें इन कार्यकर्ताओं का सम्मान करना चाहिए और उनके योगदान को कभी नहीं भूलना चाहिए।” वहीँ विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप पांडे ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा— “बच्चों का इस तरह की गतिविधियों में हिस्सा लेना उनकी सोच को व्यापक बनाता है। कम्युनिटी हेल्पर्स हमारे जीवन के लिए आधारशिला हैं। हम चाहते हैं कि हमारे छात्र भविष्य में भी समाज के प्रति संवेदनशील और सहयोगी बने रहें।” कार्यक्रम के अंत में बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों के लिए तालियों की गड़गड़ाहट गूंजी और स्कूल प्रबंधन ने इस आयोजन को बेहद सफल बताया।