कछला।सामाजिक समरसता और मानवता की मिसाल पेश करते हुए सर्वसमाज के सदस्यों ने कछला स्थित वृद्धावस्था आश्रम में सेवा कार्य करते हुए वहां रह रहे वृद्धजनों के प्रति स्नेह और सम्मान का भाव दर्शाया। इस सेवा कार्य के अंतर्गत वृद्धजनों को कपड़े, दैनिक उपयोग की वस्तुएं, खाद्य सामग्री एवं अन्य जरूरी सामान वितरित किया गया। इसके साथ ही उन्हें स्वादिष्ट भोजन भी कराकर मानवीय सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया गया। यह कार्यक्रम स्थानीय समाजसेवियों और महिलाओं के विशेष सहयोग से संपन्न हुआ। सेवा कार्य में पम्मी मेहंदी रस्ता, रिचा अशेष, शोभा मिनोचा, बेबी, श्वेता मेहंदी रक्ता, नीविया आहूजा, सीमा रस्तोगी और जुनेजा सहित अनेक सेवाभावी महिलाएं और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इन सभी ने मिलकर न केवल वस्तुओं का वितरण किया, बल्कि वृद्धजनों के साथ समय भी बिताया और उनके हालचाल जाने। इस दौरान बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी और संतोष की झलक साफ देखी गई। उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और सर्वसमाज की इस पहल की सराहना की। वृद्धाश्रम के संचालकों ने भी इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से न सिर्फ बुजुर्गों को राहत मिलती है, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी बल मिलता है। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने कहा कि वृद्धजनों की सेवा करना सच्ची मानवीयता है। जब समाज अपने बुजुर्गों को अपनाता है, तभी संस्कृति जीवित रहती है। वृद्धाश्रम में रह रहे अनेक बुजुर्ग जीवन के अंतिम पड़ाव पर अकेलेपन का सामना कर रहे हैं, ऐसे में सेवा और सहयोग की यह भावना उन्हें आत्मीयता और अपनापन प्रदान करती है। सेवा कार्य के अंत में सभी ने वृद्धजनों के साथ मिलकर प्रार्थना की और उनके अच्छे स्वास्थ्य व सुखद जीवन की कामना की। साथ ही यह भी संकल्प लिया कि भविष्य में भी समय-समय पर इस तरह के सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखा जाएगा, ताकि समाज में हर एक बुजुर्ग को सम्मान और सहयोग मिल सके। इस सेवा कार्य ने यह संदेश दिया कि समाज जब एकजुट होता है, तो वह किसी भी वर्ग की पीड़ा को कम कर सकता है। कछला का यह आयोजन न केवल बुजुर्गों के लिए उपयोगी रहा, बल्कि यह समाज के लिए एक प्रेरणादायी पहल भी बन गया है।