शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के वाणिज्य संकाय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ कमलेश गौतम एवं असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती अपर्णा त्रिपाठी के द्वारा संयुक्त रूप से संपादित पुस्तक का विमोचन कॉलेज के प्राचार्य प्रो आर के आजाद के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के उपप्राचार्य एवं वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष प्रो अनुराग अग्रवाल भी उपस्थित रहे। पुस्तक का शीर्षक “वुमन एंपावरमेंट थ्रू पॉलिसीज, लिटरेसी एंड सोसाइटी” है। पुस्तक में देश-विदेश के विभिन्न विद्वानों के 40 शोध पत्रों का संग्रह 40 अध्यायों के रूप में संकलित है। शिक्षकों की इस उपलब्धि पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, कॉलेज के सचिव डॉ अवनीश मिश्र सहित समस्त स्टाफ ने शुभकामनाएं दी ।