बदायूं। गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ. सरला चक्रवर्ती के संरक्षण में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रीति वर्मा और कार्यक्रम अधिकारी अवनीशा वर्मा तथा रोवर्स रेंजर्स प्रभारी शालू गुप्ताएनसीसी प्रभारी डॉ. श्रद्धा यादव, ने भूजल सप्ताह (16 से 22 जुलाई) के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ. सरला चक्रवर्ती ने मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर की। प्राचार्या ने छात्राओं को जल के महत्व, उसे बचाने के तरीके और इस पर सरकार की विभिन्न पहलों के बारे में समझाते हुए संबोधित किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सेमेस्टर तृतीया की पल्लवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में सेमेस्टर प्रथम की स्नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में कई अन्य छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और कॉलेज की शिक्षिकाएं निर्णायक मंडल में थीं।