बदायूँ। डाइट ऑडिटोरियम में शुक्रवार को बिल्सी विधायक हरीश शाक्य की अध्यक्षता में टीबी मरीजों को गोद लेने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें योग टीम संस्था के योगाचार्य गिरधारी सिंह राठौर एवं उनके सदस्यों द्वारा 20 टीबी के मरीजों को गोद लिया गया। गोद लिए गए सभी टीबी के मरीजों को इस बार छठवीं पोषण पोटली उपलब्ध कराई गयी एवं उनका टीबी का इलाज पूर्ण होने तक उनके स्वास्थ्य की पूर्ण जिम्मेदारी भी ली गयी। बिल्सी विधायक हरीश शाक्य अपील की है कि इसी तरह से और समाजसेवी संस्थाएं आगे आकर बढ़-चढ़कर टीबी मरीजों को गोद लें, जिससे उनके जीवन को बचाया जा सके। यह बहुत ही पुण्य का कार्य हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी विनेश कुमार ने बताया कि टीबी मरीज समय से पूर्ण 6 माह इलाज लेने पर पूरी तरह से स्वस्थ हो जायेंगे और साथ ही उन्हें निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत 1000 रुपये प्रतिमाह डी.बी.टी के माध्यम से उनके खातों मे दिए जा रहे हैँ इसलिए कोई भी मरीज बीच में इलाज ना छोड़ें नहीं तो टीबी और ख़तरनाक हो सकती है। जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि 01 जनवरी 2025 से प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान चलाया जा रहा है, शासन ने इसके अंतर्गत इस कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए इस कार्यक्रम को आगे तक निरंतर जारी रखने का आदेश जारी किया है इसी के अंतर्गत जनपद में 11 जुलाई 2025 से दस्तक अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमे आशा एवं आंगनबाडी कार्यकत्री घर घर जाकर टीबी के लक्षण वाले व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त कर ऐसे लोगों को चिन्हित करेंगी जिसमें टीबी होने की सम्भावना अधिक होती है उन सभी की टीबी की जाँच एवं एक्स रे कराना है जिस से कोई टीबी का मरीज इलाज से छूट ना जाये। कार्यक्रम में योग टीम संस्था के योगाचार्य गिरधारी सिंह राठौर एवं उनके सदस्यगण, डॉ0 जुगल किशोर, चंद्र प्रकाश, आवेश पाल सिंह, नवल किशोर, मुकेश सारस्वत, विनोद सक्सेना, योगेंद्र पाल सिंह, वीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र पाल सिंह, सुदेश सक्सेना उपस्थित रहे।