बरेली। नगर निगम के जवाहर मार्केट हिंद टॉकीज के पीछे के दुकानदार नगर निगम के बड़े हुए किराया और दुकानों के नामांतरण के खिलाफ एकजुट होकर मीटिंग की और कहा किसी भी सूरत में नगर निगम का अत्याचार सहन नहीं करेंगे दुकानदारों ने कहा की 1969 में 2450 रुपए प्रीमियम देकर बैठे थे जो 41 तोले सोना आज उस समय खरीदा जा सकता था जो आज 41 लाख रुपए का है किराया अलग दे रहे हैं उस समय कोई इधर से गुजरता भी नहीं था हमने खाली बैठकर बरसों तक नगर निगम का किराया दिया है इस अवसर पर उन्होंने वरिष्ठ पार्षद राजेश अग्रवाल को भी बुला लिया और कहा की नगर निगम हम लोगों का शोषण कर रहा है और गलत प्रकार से किराया बढ़ा रहा है और बिना पेपर के नामांतरण कर रहा है राजेश अग्रवाल ने कहा की बोर्ड में आपके हित के लिए प्रस्ताव लाएंगे बैठक में आनंद कुमार उदय गोयल अमित अग्रवाल संजय श्रीवास्तव रितेश अग्रवाल राजू आशीष अग्रवाल आदि प्रमुख थे।