बरेली। शुक्रवार को नवनियुक्त चेयरमैन पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद बरेली की पहुंची डॉक्टर साधना मिश्रा ने पदभार ग्रहण करने के बाद प्रेस वार्ता के दौरान बताया की अब बरेली को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद बरेली की कार्यकारिणी का गठन हो गया है और अब बरेली में रहकर अपने शहर की सभी समस्याओं को सुना जाएगा और उनका निराकरण किया जाएगा मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों में चेयरमैन का कहना है की हर माह में हरियाली महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा और एक पेड़ मां के नाम योजना को लगातार बढ़ावा दिया जाएगा और पर्यावरण वन की साफ सुरक्षा और सफाई पर भी लगातार ध्यान दिया जाएगा अध्यक्ष साधना मिश्रा ने साफ तौर पर कहा है जो भी शिकायतें पर्यावरण और वन से संबंधित हमारे पास आएंगे हम उनका निराकरण करेंगे मीडिया से रूबरू होते हुए चेयरमैन ने कहा मीडिया के द्वारा जो मामले हमारे संज्ञान में आएंगे उन पर जल्द से जल्द तुरंत कार्रवाई की जाएगी अब हमने अपना पदभार ग्रहण किया है और जल्द ही हम अपना कार्यालय सुचारु रूप से शुरु कर समाज सेवा में अपने कार्यों को करेंगे ।