बरेली। थाना बहेड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के वाहनों को काटने वाले एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के वाहनों के कटे हुए पुर्जे, वाहन काटने के उपकरण और एक अवैध चाकू बरामद किया गया है। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अकील अहमद पुत्र नजीर अहमद, निवासी ग्राम मंडनपुर शुमाली, थाना बहेड़ी, जनपद बरेली के रूप में हुई है। पुलिस टीम को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि शाहगढ़ मोहल्ले में स्थित एक दुकान में अकील चोरी के वाहनों को काट रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रात मे उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तीन इंजन ब्लॉक, दो कार लाइट, तीन कटे मीटर, दो टंकी, दो साइलेंसर , एक रिम, एक शीट, एक इंजन फाउंडेशन, एक बंपर, एक फ्रंट एक्सल, दो खिड़की कार , प्लास, कटर, रॉड, पेंचकस, पाना, छैनी, हथौड़ा, छोटी चाबी सहित वाहन काटने के उपकरण और एक अवैध चाकू बरामद किया। अभियुक्त अकील ने बताया कि वह चोरी के वाहनों को खरीदकर उनके पुर्जे काटकर बेचता है। इसी महीने एक चोरी की ईको गाड़ी भी उसकी दुकान पर लाई गई थी, जिसे काटते समय पुलिस की भनक लगने पर वह भाग गया था। पुलिस ने वह गाड़ी बरामद कर ली थी। उसने स्वीकार किया कि वह इन पुर्जों को बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर , उनि. विजयपाल सिंह , उनि. सहेन्द्र पाल मलिक हेका. सरजीत सिंह , का. नगेन्द्र पाल, विशाल मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा पत्र देने की बात कही है।