बरेली। शहर के सैटेलाइट तिराहे पर बुधवार 16 जुलाई को एक संवेदनशील और प्रेरणादायक घटना सामने आई, जब ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक टैम्पो चालक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। टैम्पो संख्या UP 25 CT 8295 चला रहे चालक टिंकू गुप्ता निवासी कटरा चांद खां पुलिस को चेकिंग करते देखकर घबरा गए और बेहोश होकर गिर पड़े। दरअसल, टिंकू कुछ समय पहले हार्ट की बाईपास सर्जरी से गुजरे हैं और इलाज में अत्यधिक खर्च के कारण उनके कुछ जरूरी कागज अधूरे रह गए थे। पुलिस को देखकर वे मानसिक तनाव में आ गए और उनकी हालत बिगड़ने लगी। मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी टीएसआई सत्यवीर सिंह, मुख्य आरक्षी इरशाद अली, होमगार्ड रामदुलारे और पीआरडी जवान रामबहादुर ने बिना देर किए मानवीय संवेदना दिखाते हुए तत्काल CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) दिया और पानी पिलाकर उन्हें संभाला। इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को स्थिर बताया। इस त्वरित व सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली, एसपी सिटी मानुष पारीक द्वारा चारों पुलिसकर्मियों को 2500-2500 रुपये नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसी घटनाएं पुलिस की संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा का प्रमाण हैं। स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिसकर्मियों के इस मानवीय व्यवहार की प्रशंसा की। आमतौर पर सख्ती के लिए पहचाने जाने वाले ट्रैफिक पुलिस के इस संवेदनशील पक्ष ने सभी को प्रभावित किया है।