बदायूं। स्काउट भवन एवं प्रशिक्षण केंद्र पर छाया स्टूडियो की ओर से डांस और माडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। डांस में अश्विका, मेघा और माडलिंग अनया प्रथम रहीं। मुख्य अतिथि के रूप में संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चों में अथाह शक्ति होती है, उनकी योग्यताओं और क्षमताओं को बढ़ाएं। खुले आसमान में उड़ान भरने का मौका दें। नैतिक संस्कार दें, सभ्यता और संस्कृति जोड़ें। श्रेष्ठ चिंतन चरित्र और पवित्र आचरण धनी बनाएं। छाया स्टूडियो की संचालिका मोनिका मौर्य ने कहा कि बच्चों को सुनहरा मौका मिले तो इतिहास रचने की सामर्थ्य रखते हैं। विशिष्ट अतिथि विनोद कश्यप और विजय कुमार ने सर्वश्रेष्ठ बच्चों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता जज डांस ट्रेनर सोनम कश्यप, अभिषेक और नैना रहीं। मोनिका मौर्य ने बताया कि डांस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में अश्विका चौधारी प्रथम, आराध्या कश्यप द्वितीय, माही तृतीय स्थान पर रहीं। सीनियर वर्ग में मेघा प्रथम, भव्या दितीय, तानू तृतीय स्थान पर रहे। माडलिंग प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में अनया अग्रवाल प्रथम, आहिल मंसूरी द्वितीय, अभिजीत तृतीय स्थान पर रहे। वहीं सीनियर वर्ग में सिराज प्रथम, भव्या द्वितीय, बृजेश तृतीय स्थान पर रहे।