बदायूं। भारत विकास परिषद, शाखा गौरी शंकर, द्वारा इस वर्ष का प्रथम “गुरु वंदन छात्र अभिनंदन” कार्यक्रम जीलॉट पब्लिक स्कूल, में संपन्न किया जिसमें विद्यालय के प्रत्येक क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं चाहे शिक्षा में हो अथवा खेलकूद तथा अन्य गतिविधि में हो,को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार एवं प्रधानाचार्य तथा प्रबंधक को सम्मानित किया । कार्यक्रम में परिषद के अध्यक्ष वीरेश वार्ष्णेय द्वारा भारत विकास परिषद द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विद्यालय के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी एवं आशा व्यक्त की कि परिषद द्वारा चलाई जा रही “भारत को जानो, समूह गान एवं बैडमिंटन की प्रतयोगिताओं” में विद्यालय के छात्र बढ़चढकर भाग लेंगे।भारत विकास परिषद के प्रांतीय संयोजक अजय कुमार सक्सेना ने अपने उद्बोधन में बताया कि आज जब समाज पाश्चात्य संस्कृति की ओर भाग रहा है तब भारत विकास परिषद समाज में विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य एवं संस्कारशालाओं एवं विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है एवं सेवा के कार्यों में सदैव लगा रहता है जिसका उद्देश्य समाज में भारत की संस्कार और संस्कृति में रुचि बनाए रखना है । विद्यालय की प्रिंसिपल ने परिषद के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और परिषद द्वारा आयोजित की जाने वालीं प्रतियोगिताओं में विद्यालय की हभागिता का आश्वासन दिया। अंत में स्कूल की मैनेजर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। भारत विकास परिषद की ओर से आज के कार्यक्रम में वीरेश वार्ष्णेय अध्यक्ष, अजय कुमार सक्सेना प्रांतीय संयोजक सेवा, रविन्द्र उपाध्याय कोषाध्यक्ष, मनीष सिंघल, चंद्र प्रकाश गुप्ता एवं रामौतार मिश्रा सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहे।