बरेली। अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा पवित्र सावन माह में कछला से जल लेकर आने वाले लाखों कांवरियों की सहायता हेतु एवं आपातकाल परिस्थितियों में मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु महेशपुर फाटक बदायूं रोड बरेली पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन बरेली बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने किया । मंडल अध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा पंकज पाठक ने बताया कि सावन के पूरे महा में कांवरियों को इस मेडिकल कैंप के माध्यम से मेडिकल सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाएंगे मेडिकल कैंप में तीन बेड की भी व्यवस्था की गई है बरेली स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक मोबाइल एम्बुलेंस जिसमें एक डॉक्टर के साथ समस्त स्टाफ वी जीवन रक्षक प्राणी एवं दवाइयां रहेगी कैंप में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए डॉ गौरव महाजन क्रिटिकल क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट ओमेगा हॉस्पिटल डॉक्टर रजत पटेल डॉ हॉस्पिटल आरबीएमआई ग्रुप श्री पोशाकी लाल अस्पताल डॉक्टर इंद्रजीत पटेल आशा हॉस्पिटल डॉ आनंद श्रीवास्तव के द्वारा 24 घंटा आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी कैंप का उद्घाटन अनिल द्विवेदी पूर्व अध्यक्ष बरेली बार एसोसिएशन बरेली ने किया उद्घाटन के समय विजय शर्मा नितेश सक्सेना छोटा साहू बिन्नू सक्सेना हां दो सूरज कमल डॉक्टर आनंद श्रीवास्तव डॉक्टर अमरीक डॉ इंद्रजीत सिंह डॉ रजत पटेल डॉक्टर पंकज मनोरमा सिंह , रवि आदि मौजूद थे।