बरेली। सर्राफा व्यापारियों ने शिवाजी मार्ग अलमगीरीगंज में व्यापारियों ने पोस्टर लगाए हैं और निवेदन के साथ सभी कावड़ियों से और जुलूस वालों से कृपा हल्की आवाज में डीजे बजाने का आव्हान किया , डीजे की धमक से कई बार सर्राफा बाजार में नुकसान हुआ है पीओपी की छत नीचे गिर गई ,किसी के प्लास्टर टूट गए, किसी के शोकेस के शीशे टूट गए, किसी का डिस्प्ले टूट गया अक्सर व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ है, सर्राफा बाजार काफी संवेदनशील बाजार है सर्राफा व्यापारी अपने ग्राहकों के लिए काफी साज और सजा करके बैठते हैं। इसीलिए इस बार हर 10 –20 कदम पर सर्राफा व्यापारियों में दुकानों पर पोस्टर बनवाकर कर पोस्टर लगाए हैं सर्राफा व्यापारियों ने जय भोले से निवेदन किया है कृपया डीजे की आवाज हल्की कर बाजाये।