बदायूं। थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा धार्मिक स्थल खाटू श्याम मंदिर में हुई चोरी की सनसनीखेज घटना का सफल अनावरण कर चोरी की गयी सामग्री समेत 01 अभियुक्त कृष्णपाल सिंह नि0 आलमगंज थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया । 27 जून को मन्दिर के पुजारी मोहित शर्मा (पुजारी) निवासी गिनौरा वाजिदपुर खाटू श्याम मन्दिर थाना सिविल लाईन ने तहरीर के माध्यम से सूचना दी गयी कि अज्ञात चोर द्वारा खाटू श्याम मन्दिर से तीन मोबाइल फोन VIVO, REALME, REALME और चाँदी की आरती , चाँदी का मुकुट और रामनिवास शर्मा जी के 5,000 रू रात करीब 02 बजे चुरा लिये गये है। मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने 12 जुलाई को अलापुर रोड ग्राम पड़ौआ के पास एक व्यक्ति मंदिर से चोरी किये गये माल को बेचने की फिराक मे सवारी के इन्तजार में खड़ा होने की सूचना पर थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके से अभियुक्त कृष्णपाल सिंह नि0 आलमगंज थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर को चोरी की गयी सामग्री (मुकुट मटमेली धातु के 62 टुकड़े, धातु की ईंट के 02 टुकड़े, 02 रियल मी मोबाइल) के साथ गिरफ्तार किया गया ।