बरेली। गोस्वामी तुलसीदास जी के पावन दरबार, श्री रामायण मंदिर, माधव बाड़ी में इस वर्ष तुलसी जयंती के अवसर पर वार्षिक उत्सव भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी रविवार को हुई प्रेस वार्ता में मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव नवीन अरोरा द्वारा दी गई। बताया की 15 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले इस 17 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य आशुतोष महाराज द्वारा मंगलाचरण व सुंदरकांड पाठ से होगा। 16 से 18 जुलाई तक प्रतिदिन विभिन्न रामायण मंडलों द्वारा हरिनाम संकीर्तन का आयोजन होगा, जिसमें श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल और श्री निष्काम संकीर्तन मंडल प्रमुख रूप से भाग लेंगे। 19 जुलाई से 22 जुलाई तक प्रयागराज से पधारे आचार्य शांतनु महाराज माँ भारती को समर्पित ‘शौर्यगाथा’ का श्रवण कराएंगे। वे राष्ट्र निर्माण, धर्म रक्षण और रामराज्य की अवधारणा को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि “देशभक्ति केवल तिरंगा फहराने तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि कर्तव्य पालन और सत्य के पक्ष में खड़े होने का साहस भी देशभक्ति है। 23 जुलाई को एक भव्य कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण कथा का शुभारंभ होगा। यह कलश यात्रा श्री सनातन धर्म मंदिर से प्रारंभ होकर मॉडल टाउन की परिक्रमा करते हुए श्री रामायण मंदिर पहुंचेगी। शिव कथा का वाचन धामपुर से पधारे आचार्य राधे श्याम व्यास जी करेंगे। कार्यक्रम का समापन 31 जुलाई को शांति यज्ञ, हरिनाम संकीर्तन और गुरु प्रसादि वितरण के साथ होगा। प्रबंधन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से आयोजन में सम्मिलित होने का विनम्र आग्रह किया है। प्रेस वार्ता के दौरान अध्यक्ष अनिल अरोरा , उपाध्यक्ष पवन अरोरा , सचिव नवीन अरोरा, बृजपाल अस्पलानी , किशोर अरोरा , मनोज अरोरा, राकेश अरोरा, दिनेश अरोरा, योगेश अरोरा, दीपक अरोरा , भूषण अरोरा आदि मौजूद रहे।