बदायूं की कोतवाली सहसवान के गांव भवानी पुर खेरू निवासी कयूम की 24 वर्षीय पत्नी मुस्कान की आज सुबह घर पर अचानक तवियत खराब हो गई परिजन आनन फानन में मुस्कान को बिसौली रोड साहसवान के हरना तकिया मोहल्ला में छोलाछाप डॉक्टर सौरभ के यहाँ ले गये जहां मुस्कान की डिलेवरी के दौरान डॉक्टर द्वारा गलत इलाज के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत हो गई. मुस्कान ने एक बेटी को जन्म दिया था,दोनो की कुछ देर बाद मौत हो गई।बताया जा रहा है कि मुस्कान ने पहले बच्चे को जन्म दिया था सूचना पर पहुँची कोतवाली ने जच्चा बच्चा के शव को पोस्टमार्टम को भेजा है. वहीँ जच्चा बच्चा की मौत से परिवार में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है,कोतवाली पुलिस छोलछाप डॉक्टर की तलाश कर रही है और मामले की जांच पड़ताल घहनता के साथ कर रही है,