भारत विकास परिषद् ने “गुरू वंदन छात्र अभिनंदन” कार्यक्रम में शिक्षकों एवं खिलाड़ियों को सम्मानित किया

बरेली। जीवनधारा पुनर्वास एवं शोध संस्थान, बरेली में भारत विकास परिषद्, रोहिलखण्ड पूर्वी प्रान्त, पांचाल नगरी शाखा ने “गुरू पूर्णिमा एवं भारत विकास परिषद् के 63वें स्थापना दिवस” के अवसर पर संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत “गुरु वंदन छात्र अभिनंदन” कार्यक्रम में संस्थान के सभी विशेष शिक्षकों को स्मृति चिन्ह और उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही साथ संस्थान के विशेष विद्यार्थियों वासु तिवारी, हनी सिंह, हर्ष भाटिया, रिद्धि कार्की, चेतना यादव को भी सम्मानित किया, जिन्होनें राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान का नाम रोशन करके देश को गौरवान्वित किया है। संस्थान के स्पेशल विद्यार्थी , खिलाडी वासु तिवारी जिन्होने 2025 स्पेशल ओलम्पिक विश्व शीतकालीन खेलों, इटली में स्नोशूईंग विन्टर स्पोटर्स में 1 स्वर्ण व 1 रजत पदकर जीता। अभी हॉल ही में हुए स्पेशल ओलम्पिक भारत, उप्र की “राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप”, दिनांक 5 से 7 जुलाई 2025 को दिव्य ज्योति डेंटल कालेज, मोदीनगर, गाजियाबाद में हुए थे उसमें संस्थान के वासु तिवारी ने फुटबॉल व लॉन टेनिस स्वर्ण पदक जीता, हनी सिंह ने फुटसेल व बॉची में स्वर्ण पदक तथा फुटबॉल में रजत पदक जीता, तथा हर्ष भाटिया ने बॉची में कांस्य पदक जीता। जिसमें हनी सिंह का सम्मावित चयन, स्पेशल ओलम्पिक भारत, फुटसैल चैम्पियनशिप, कोलकत्ता के लिए हुआ है। इसके अलावा बालिकाओं में रिद्धि कार्की नें ताइक्वांडो स्टेट चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता एवं चेतना यादव में राज्य स्तरीय ऋषिकेश स्पोर्टस मीट में रजत पदक जीत कर संस्थान का नाम रोशन किया। उपरोक्त सभी खिलाडियों को भारत विकास परिषद्, रोहिलखण्ड पूर्वी प्रान्त, पांचाल नगरी शाखा द्वारा सम्मानित किया गया। “गुरू वंदन छात्र अभिनंदन” कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव संजय नेगी ने किया और शिक्षकों द्वारा किये जा रहे अति सरा नीय एवं असाधारण कार्यों की प्रशंसा की। पांचाल नगरी शाखा के श्री संजय नेगी, हर्ष वर्धन, राम नाथ सिंह, के बी एम सिंह एवं कैलाश नयाल नें संस्थान के प्रशासक, हर्ष चौहान, डी एड विशेष शिक्षा आईडीडी के समन्वयक अभिनव कुमार, प्रधानाचार्य सोनल भाटिया एवं विशेष शिक्षिकाएं ममता दिवाकर, हेमा चौहान, रूकसार खान, सोनम पाण्डेय, नाजिया इरफान, फारिया खानम, रजंनी गंगवार, काजल यादव एवं अनुज प्रताप सिंह चौहान को सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह के लिए संस्थान के अध्यक्ष, प्रोफेसर डा अमिताव मिश्रा, एवं निदेशिका शाश्वती नंदा ने भारत विकास परिषद्, रोहिलखण्ड पूर्वी प्रान्त, पांचाल नगरी शाखा के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।